‘ATM के हालात सामान्य होने में 2-3 हफ्ते लगेंगे’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले बाद देश में कई जगहों पर एटीएम मशीनें नहीं चल रही हैं और जहां चल भी रही हैं वहां लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। शाम होते-होते मशीनें शुरु हुईं पर तब तक लोग परेशान होते रहे।

इन सबके बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार(12 नवंबर) को 1000-500 रुपये के नोटबंदी के बाद से तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर देते हुए कहा कि एटीएम सेवा व्यवस्थित करने में अभी दो से तीन हफ्ते का समय लगेगा। तब तक उन्हें बैंक जाकर ही पैसे निकालने होंगे।

इसे भी पढ़िए :  ATM से कैश निकालते वक्त रहे सावधान, निकल रहा हैं आधा कागज आधा नोट

जेटली ने कहा कि पहले दो दिनों में बैंकों में लगभग दो लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। जेटली ने लोगों और बैंक कर्मचारियों का शुक्रिया भी अदा किया।

इसे भी पढ़िए :  LIVE: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी

वित्त मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले से बैंकों के एटीएम को नई करेंसी के लिए तैयार इसलिए नहीं किया गया, ताकि नोटबंदी के फैसले की गोपनीयता को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

इसे भी पढ़िए :  दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर ‘कुंभकरण’ की तरह सो रहे थे मोदी: मायावती

उन्होंने कहा कि अगर पहले से ही एटीएम व बैंक कर्मचारियों को नोटबंदी के बारे में जानकारी होती हो इस खबर के लीक होने का अंदेशा था, जिससे सरकार की काले धन पर लगाम की ये कोशिश पूरी तरह सफल नहीं रहती।