नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर सियासत तक एक कामयाब सफर तय करने वाली भाजपा सांसद हेमा मालिनी का मानना है कि भारत जैसे देश से तीन तलाक की प्रथा खत्म होनी ही चाहिए।
शनिवार(12 नवंबर) को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा पूछे सवालों के जवाब देते हुए हेमा ने कहा कि पति-पत्नी के बीच का रिश्ता काफी अहम और संवेदनशील होता है और अगर पत्नी की कोई बात पसंद नहीं आई तो एक बार में तीन बार तलाक कह कर पत्नी को छोड़ देना कहीं से भी ठीक नहीं है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर इस प्रथा में बदलाव आता है तो इससे निश्चित ही मुस्लिम औरतों को फायदा होगा। उन्होंने बॉलीवुड से राजनीति में आने के सफर के बारे में कहा कि जब विनोद खन्ना जी चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने मुझे अपने चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था।
हेमा ने कहा कि मैं बहुत इच्छुक नहीं थी, मगर मेरी मां ने मुझसे कहा कि वहां जाओ, क्योंकि वह अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी आ रहे थे। मेरी मां इन दोनों नेताओं की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं। हेमा ने बताया कि लेकिन उन्होंने अपनी मां से कहा कि मुझे तो भाषण देना आता नहीं, मैं वहां बोलूंगी क्या? तो उनकी मां ने उनके लिए खुद ही भाषण लिखकर दिया।
उन्होंने बताया कि भाजपा तेजी से उभर रही थी, उसके बाद तो जब-जब चुनाव होते मुझे पार्टी की तरफ से बुलाया जाने लगा। मुझे भी अच्छा लगने लगा। मैं भाजपा की नीतियों से प्रभावित हुई, क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो सच्चे अर्थों में राष्ट्र के लोगों की सेवा कर रही है।