अंग्रेजी को खत्म कर हिंदी को बनाया जाए शिक्षा का माध्यम: RSS

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। आरएसएस से जुड़े एक संगठन ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सुझाव दिया है कि स्कूलों में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी को शिक्षा का माध्यम बनाया जाए तथा विदेशी भाषाओं को किसी भारतीय भाषा के विकल्प के तौर पर नहीं रखा जाए।

इसे भी पढ़िए :  जब मोदी को मिली 'पद छोड़ने' की सलाह, जानिए पीएम ने क्या दिया जवाब

‘शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास’ ने शिक्षा के संदर्भ में मंत्रालय को कई दूसरे सुझाव भी दिए हैं। मसलन, आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भारतीय भाषाओं में पढ़ाई के प्रबंध करने का सुझाव दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से निराशा, नाबालिग से रेप के मामले में जमानत याचिका रद्द

उसने मंत्रालय से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाते समय उसके सुझावों पर अमल किया जाए। न्यास के सुझावों के अनुसार अंग्रेजी भाषा को संवाद और शिक्षा के माध्यम के तौर पर अनिवार्य नहीं बनाया जाए।

इसे भी पढ़िए :  नौसेना के लिए 4 अतिरिक्त P-81 विमान के सौदे पर हस्ताक्षर