कश्मीर में पटरी पर लौटती जिंदगी, सभी हिस्सों से हटाया गया कर्फ्यू, दुकानें खुलीं

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। कश्मीर में शनिवार(25 सितंबर) को बाजार खुले रहे और दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गयी। कश्मीर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। अलगाववादियों के आह्वान के चलते करीब 79 दिनों तक बंद रही दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान आज दो बजे के बाद खुले। बाजार खुलने के बाद दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई।

लाल चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात जाम रहा। अन्य जिलों में सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़िया सरपट दौड़ती नजर आयीं। अलगाववादी संगठनों ने बंद में कल सुबह छह बजे तक के लिए छूट की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा मुफ्ती ने आतंकी बुरहान को लेकर दिया है ऐसा बयान जिस पर हो सकता है बवाल!

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘पूरी कश्मीर घाटी आज कर्फ्यू मुक्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर कई हिस्सों में पाबंदिया हैं। उन्होंने बताया कि वैसे अनंतनाग एवं सोपोर में बदमाशों ने अशांति पैदा करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  मायानगरी पर मंडरा रहा आतंकी खतरा, समुद्र में संदिग्ध नाव दिखने से मचा हड़कंप

प्रवक्ता के अनुसार सोपोर चौक और अनंतनाग में के पी रोड पर बदमाशों ने अशांति फैलाने की अपनी कोशिश के तहत दुकानदारों पर पथराव किया, उस वक्त दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे थे। तुरंत पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और बदमाशों को खदेड़कर स्थिति सामान्य बनाया।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने 39 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो दुकानदारों को डराने धमकाने, पथराव कर तथा सड़कों पर बाधा खड़ी कर यातायात में बाधित करना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  ऐलान से पहले ही गठबंधन में गांठ, अखिलेश यादव की लिस्ट से कांग्रेस नाराज!

उन्होंने बताया कि कल(शुक्रवार) स्थिति में सुधार के साथ कर्फ्यू हटा लिया गया था। वर्तमान अशांति में दो पुलिसकर्मियों समेत 82 लोगों की जान चली गयी तथा हजारों अन्य घायल हुए। आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान के मारे जाने के बाद अशांति शुरू हुई थी।