बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू में गैंगरेप का शिकार हुए छात्र को अभी तस न्याय नहीं मिल पाया है। छात्र का कहना है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। उधर छात्र के साथ गैंगरेप की शर्मसार करने वाली घटना में आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई न होने से नाराज छात्र सड़क पर उतर गये। बीएचयू कैंपस में हिंदी विभाग के कई छात्र-छात्राओं ने फैकल्टी के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एमए हिंदी प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुई गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी व बीएचयू के कर्मचारी को कुलपति से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
कैंपस के अंदर एक घंटे तक चले छात्रों के प्रदर्शन को बंद कराने के लिए मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह प्रदर्शन खत्म करवाया। गौरतलब है कि मूलरूप से बलिया के रहने वाले एक छात्र के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी थी। 13 अगस्त की रात जब वह कैंपस से घर की तरफ जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पीड़ित छात्र के अनुसार बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की माइक्रोबायॉलजी लैब में बतौर अटेंडेंट काम करने वाले दीपक कुमार शर्मा और उसके साथ चार अन्य सहयोगियों ने उसे जबरदस्ती कार में खींचने के बाद चाकू की नोंक पर दुराचार किया।