हरियाणा: मां-बाप के सामने दो लड़कियों से गैंगरेप, मामा-मामी की हत्या

0
हरियाणा

गुड़गांव:हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। देश की राजधानी दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर दरिंदगी की ऐसी घटना हुई है कि सुनकर हर किसी का दिल दहल जाएगा। गुड़गांव से सटे हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात के तावडू क्षेत्र के गांव डींगरहेड़ी में बुधवार रात दरिंदों ने क्रूरता और इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। हैवानों ने पूरे कुनबे को बंधक बनाया, फिर दो लड़कियों के साथ गैंगरेप किया। बाद में उनके सामने ही उनके मामा-मामी की निर्मम हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बना दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बोले- हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कोर्ट जरूर जाएंगे

2

गांव में डबल मर्डर एक नाबालिग और एक शादीशुदा के साथ गैंगरेप की घटना ने मेवात के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में रखे जेवर, रुपयों की जमकर लूट की और लोहे की रॉड और तेजधार हथियारों से सात लोगों को घायल भी कर दिया, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना को अंजाम रात के समय करीब एक बजे दिया गया, जब सभी गहरी नींद में थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा सरकार के विज्ञापन पर विपक्ष का बवाल, लिखा- 'घूंघट की आन-बान, म्‍हारे हरियाणा की पहचान'

1

सूचना मिलने के बाद रेवाडी रेंज की आईजी ममता सिंह,  मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। वे नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह घायल और पीड़ितों का हालचाल भी जानने गए। आईजी ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार गांव डींगरहेड़ी  में अपने खेत में अलग-अलग मकान बनाकर रहता है। रेप पीड़ित दोनों लड़कियों ने बताया कि रात के करीब एक बजे बदमाश आए। पहले उनके माता-पिता, चाचा-चाची और मामा-मामी के हाथ पीछे की तरफ बांध दिये। उसके बाद उन्होंने लाठी मारकर उनको जगाया। उसके बाद उनके माता-पिता और मामा-मामी के सामने चार बदमाशों ने रेप किया और उसके बाद उनके सामने ही उनकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़िए :  प्रवासी भारतीयों से बोले PM मोदी- हम खून का रिश्ता देखते हैं, पासपोर्ट का कलर नहीं

इसे भी पढ़िए-जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

परिवार के मुखिया ने बताया कि बदमाशों ने उसके बेटे  और बहू  की हत्या कर दी। इसके अलावा सात लोगों को घायल कर दिया तथा आरोपियों ने इसी दौरान घर में रखे महिलाओं के सोने चादी के जेवर और नगद पैसे लूटकर फरार हो गए।