ब्लैक मनी के खिलाफ लडाई के विरोध में एकजुट हुआ विपक्ष: अमित शाह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार(20 नवंबर) को कहा कि कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की लडाई के विरोध में विपक्ष एकजुट हो गया है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो कल तक कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के बारे में सरकार से सवाल पूछते थे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, सुसाइड लेटर में पीएम मोदी से कहा- हमारे घर आकर करें 'मन की बात'

शाह ने कहा कि ‘सात तारीख तक कांग्रेस, सपा, बसपा, ममता और केजरीवाल पूछते रहते थे कि कालेधन के खिलाफ सरकार ने क्या कार्रवाई की या की जा रही है और अब आठ तारीख के बाद वे सब एकजुट होकर सरकार के नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की तीन, प. बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आज

भाजपा नेता ने कहा कि मैं उन सब लोगों से यह पूछना चाहता हूं कि जिसका काला धन गया उसका गया, आप सबको क्यों परेशानी हो रही है। आप सब क्यों सरकार के इस कदम का इतना विरोध कर रहे हैं। आप सबके चेहरे की रौनक क्यों गायब हो गई है। आप सब खुद कालेधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे और जब ऐसा हो गया तो फिर विरोध क्यों।

इसे भी पढ़िए :  बिहार: महिला इंजीनियर को कुर्सी से बांधकर जिंदा जलाया, चप्पल से हुई पहचान