भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधा है। गोरखपुर के चोरी चौरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में इस कसाब से मुक्ति पा ले। मैं फिर कहता हूं यूपी की जनता कसाब से मुक्ति पा ले, कसाब से मेरा मतलब कुछ और मत निकालना। कसाब का मतलब है ‘क’ से कांग्रेस, ‘स’ से समाजवादी पार्टी और ‘ब’ से बहुजन समाज पार्टी। जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे, उत्तर प्रदेश का भला नहीं होने वाला है।’ कांग्रेस ने ‘कसाब’ वाले को लेकर अमित शाह पर निशाना साधा है। कांग्रेस के नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘ यह भाजपा की घिनौनी सोच है। यह पार्टी की सांप्रदायिक सोच को जाहिर करता है।’
बुधवार को शाह से पूछा गया था कि भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव में क्यों नहीं उतारा तो उन्होंने कहा कि हम चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को टिकट देते वक्त यह देखते हैं कि वह चुनाव जीत पाएगा या नहीं, हम यह नहीं देखते कि वह हिंदू है या मुस्लिम।