इससे पहले भी अमित शाह ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर निशाना साधा है। इलाहाबाद में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि अगर उनकी पार्टी भाजपा अगर सत्ता में आती है तो उत्तरप्रदेश के अंदर कोई गुंडा नहीं बचेगा। सभी गुंडों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम बीजेपी करने वाली है।
साथ ही शाह ने समाजवादी पार्टी पर धर्म के नाम पर भेदभादव करने का आरोप भी लगाया था। शाह ने कहा था कि वो आपका धर्म पूछेंगे, आपका धर्म उनको पसंद नहीं आएगा तो लैपटॉप नहीं देंगे। वो आपकी जाति पूछेंगे, आपकी जाति पसंद नहीं आई तो लैपटॉप नहीं देंगे।
मंगलवार को बस्ती में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद परिवारवाद और जातिवाद का खात्मा होगा। 15 साल से चल रहे बुआ-भतीजे के खेल का खात्मा होगा और अच्छे दिन की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने कहा तीसरे चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बुझा चेहरा बता रहा था कि वह जान गए हैं कि प्रदेश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है।