अलवर कांड: स्टेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में खुलासा, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी हैं मारपीट के आरोपी

0
गौ-तस्करी
साभार: आजतक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर गाय व्यापारियों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट करने के आरोपियों की तस्वीर सामने आ गई है। इसके साथ ही मारपीट को जनता का गुस्सा बताने वाली राजस्थान सरकार की भी पोल खुल गई है। स्टेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी हैं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश संस्था ने हिंदू संगठन से कहा- RSS से दूरी बनाओ

राजस्थान पुलिस के इंटेलिजेंस ने सभी आरोपियों के नाम-पते और हिंदूवादी संगठनों में उनके पद की पूरी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को भेज दी है। इस रिपोर्ट से साफ होता है कि आरएसएस, हिंदू जागरण मंच और गो सेवा समीति के पदाधिकारियों ने मारपीट की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मारपीट की शुरुआत करनेवालों में आरएसएस के संभाग प्रभारी नवीन शर्मा, हिंदू जागरण मंच के कस्बा प्रमुख हुकुमचंद यादव, गो सेवा समीति के अध्यक्ष सुधीर यादव, आखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक ओम यादव और सह जिला संयोजक राहुल सैनी और मानव जागृति मंच के जगमाल सिंह शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  बीमार जयललिता के लिए कांटों पर लेट गया समर्थक
साभार: आजतक

इसके बाद वहां से गुजरनेवाले राहगीर भी उनकी पिटाई में शामिल हो गए थे। इस पिटाई की वजह से पहलू खान की मौत हो गई थी। इन सभी आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार के इनाम घोषित किए हैं, लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है। पुलिस पर बीजेपी नेताओं का भारी दबाव है।

इसे भी पढ़िए :  आज़म ने कहा मुझे भी आती हैं चाय बनानी मुझे भी बना दो पीएम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse