नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार(21 अक्टूबर) को दावा किया कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का एक साथी भाजपा के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का हिस्सा था।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘वह (रियाज भाटी) हालिया लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा में सक्रिय रूप से शामिल था। वह भाजपा की कार्यकारी समिति का भी सदस्य है।’’ मलिक ने दावा किया कि भाटी के खिलाफ भूमि हड़पने और वसूली के आरोप लंबित हैं।
उन्होंने राकांपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य सहित कुछ भाजपा नेताओं के साथ भाटी की कथित तस्वीरें जारी करने के संदर्भ में कहा कि ‘‘हमारे खुलासे के बाद, भाजपा कह रही है कि वे हमारे खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे। हम उनकी चुनौती स्वीकार करते हैं और कानूनी जंग लड़ने को तैयार हैं।’’
भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने एक दिन पहले गुरुवार को मलिक के खिलाफ मानहानि वाद दायर करने की धमकी दी थी आौर कहा था कि भाजपा का भाटी से कोई संबंध नहीं है। मलिक ने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि किसके निर्देश पर भाटी को पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
मलिक ने कहा कि ‘‘हम कल से एक सवाल पूछ रहे हैं कि किसके निर्देश पर गैंगस्टर (भाटी) को दिसंबर 2014 से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘‘वह फुलजी भाटी के नाम से फर्जी पासपोर्ट पर पूरे विश्व में घूम रहा था।
राकंपा ने कहा कि उसे आईबी के इस अलर्ट पर रेड कार्नर नेाटिस के आधार पर सहार हवाई अड्डे (मुंबई हवाई अड्डा) पर गिरफ्तार किया गया कि फुजली भाटी ही असलियत में रियाज भाटी है।’’ राकांपा नेता ने कहा कि भाटी को गिरफ्तारी के 15 दिन के भीतर जमानत मिल गई।