नहीं सुधरे कश्मीर के हालात, इस साल आतंकी हमलों में 101 सैनिक शहीद और 126 नागरिकों की मौत

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस साल सेना के 63 जवानों सहित कम से कम 101 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि पिछले साल शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या 54 ही थी जिनमें सेना के 35 जवान शामिल थे।
बारामुला जिला के ऊ ड़ी सेक्टर में इस साल सितंबर महीने में भीषण मुठभेड़ में सेना के कम से कम 19 जवान शहीद हो गए जबकि इस साल फरवरी महीने में पांपोर कस्बे में ई.डी.आई. इमारत में मुठभेड़ के दौरान भी सेना को हताहतों का सामना करना पड़ा। सेना के कप्तान तुशार महाजन और पवन कुमार व सैनिक ओम प्रकाश ई.डी.आई. मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
इस साल पाकिस्तानी आर्मी और रेंजरों ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 82 एम.एम. और 120 एम.एम. मोर्टरों से हमला करके लगभग 437 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघनों में कम से कम 37 लोगों की मौत जबकि 179 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में 12 नागरिक, सेना के 8 जवान और बी.एस.एफ. के 5 जवान शामिल है।
इस साल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बी.एस.एफ. के तीन जवान शहीद जबकि 8 नागरिकों की मौत हो गई। एल.ओ.सी. पर एक बी.एस.एफ. जवान शहीद हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सपा गुंडों की पार्टी है: मायावती
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse