शर्मनाक- यूपी के सपा विधायक को नहीं आता राष्ट्रगान, देखिए वीडियो

    0
    सपा विधायक

    बाराबंकी:यूपी के सपा विधायक को राष्ट्रगान नहीं आता। उत्तर प्रदेश का विधानसभा भवन, जहां प्रदेशभर से चुनकर विधायक आते हैं। इन्हें प्रदेश की जनता चुनकर इसलिए भेजती है ताकि ये मतदाताओं की तकदीर और अपनी विधानसभा की तस्वीर बदल सकें। क्षेत्र की जनता इन्हें अदब और सम्मान की नजर से देखती है। माना जाता है कि विधायक जी बहुत योग्य और जानकार हैं। उन्हें अपने कानून और संविधान की पूरी जानकारी है। क्योंकि वो तो सूबे के सर्वोच्च सदन यानी विधानसभा भवन में बैठते हैं। जहां उनके साथ मुख्यमंत्री और अन्य योग्य मंत्री भी बैठते हैं।

    इसे भी पढ़िए :  भारत ने UN में उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा, पाक को लगाई फटकार

    15 अगस्त को ये विधायक और नेता ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। झंडा फहराने के साथ राष्ट्रगान होगा। लेकिन बाराबंकी जनपद की जैदपुर क्षेत्र से सपा विधायक रामगोपाल रावत राष्ट्रगान नहीं गाएंगे। क्योंकि उन्हें राष्ट्रगान आता ही नहीं। मीडिया ने जब उनसे राष्ट्रगीत सुनाने को कहा तो वो कुर्सी पर बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान सुनाने लगे। लेकिन बीच में ही अटक गए। जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रगान की रचना किसने की है तो जवाब मिला महात्मा गांधी।

    इसे भी पढ़िए :  बीजेपी को झटका! दलित नेता ने अपने 200 समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी