ओ.पन्नीरसेल्वम की जीत का जश्न
एक तरफ शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा सुनाई, तो दूसरी तरफ ओ. पन्नीरसेल्वम के घर के बाहर जश्न का माहौल है।सैंकड़ों की तादात में पन्नीरसेल्वम के समर्थक उनके घर के बाहर पहुंच चुके हैं, यहां पन्नीरसेल्वम की जीत के नारे लगाए जा रहे हैं। पटाखे छोड़ जा रहे हैं और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु की AIADMK पार्टी सियासी संकट से जूझ रही थी। ऐसे में पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ी हुई थी।
ये है पूरा मामला
1991-1996 के बीच जयललिता के मुख्यमंत्री रहते समय आय से अधिक 66 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में सितंबर 2014 में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने जयललिता, शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को चार साल की सजा और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस मामले में शशिशकला को उकसाने और साजिश रचने की दोषी करार दिया गया था। लेकिन मई, 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता और शशिकला समेत सभी को बरी कर दिया था। इसके बाद कर्नाटक सरकार, डीएमके और सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने की सुनवाई के बाद पिछले साल जून में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक सरकार की दलील थी कि हाईकोर्ट का फैसला गलत है और हाईकोर्ट ने बरी करने के फैसले में मैथमैटिकल एरर किया है। सुप्रीम कोर्ट को हाईकोर्ट के फैसले को पलटना चाहिए ताकि ये संदेश जाए कि जनप्रतिनिधि होकर भ्रष्टाचार करने पर कड़ी सजा मिल सकती है।
वीडियो में देखें – शशिकला का अब क्या होगा, क्या होगा तमिलनाडु की सियासत का और पन्नीरसेल्वम का ?