नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और नवजोत सिंह सिद्धू की बातचीत अटक गई है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू अपने और पत्नी के लिए लिये विधानसभा टिकट चाहते हैं, साथ ही सीएम उम्मीदवारी चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी सिद्धू की पत्नी को टिकट देने को तैयार है। लेकिन एक ही परिवार के दो लोग पार्टी के संविधान के हिसाब से चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिये पति-पत्नी दोनों को एक साथ पार्टी टिकट नहीं दे सकती।
यही नहीं, सिद्धू को ‘आप’ टिकट नहीं दे सकती क्योंकि सिद्धू एक रोड रेज मामले में गैर-इरादतन हत्या के दोषी हैं और पार्टी के संविधान के हिसाब से दोषी साबित हुआ व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता। इसलिये जब पार्टी टिकट ही नहीं दे सकती तो सीएम उम्मीदवार कैसे बना सकती है। यानी सिद्धू की भूमिका को कर बातचीत अटक गई।