अब पाकिस्तान को ब्रिक्स सम्मेलन में घेरेगा भारत, आतंकवाद पर करेगा पाक को अलग-थलग

0
ब्रिक्स सम्मेलन
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: रविवार को ब्रिक्स के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी के दौरान भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कवायद जारी रखते हुए इस पड़ोसी देश के खिलाफ अपना कूटनीतिक हमला तेज करेगा । इसके अलावा, आतंकवाद से निपटने के लिए एक समग्र वैश्विक प्रतिज्ञा के लिए समर्थन जुटाने सहित सहयोग बढ़ाने के भी प्रयास करेगा ।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी बाधाएं हटाई जाएं: RSS

पांच देशों के समूह ब्रिक्स के इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेता भी हिस्सा लेंगे । इस सम्मेलन में आतंकवाद के खतरे से मुकाबले और कारोबार एवं निवेश बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है ।

इसे भी पढ़िए :  पहले कभी सर्जिकल स्ट्राइक हुई या नहीं इसकी जानकारी सिर्फ सेना को है: विदेश सचिव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों के नेता ‘‘ऐसी अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने पर चर्चा करेंगे जो हमारे लक्ष्यों की राह में बाधा पैदा करते हैं ।’’ मोदी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आशावान हूं कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्रिक्स के भीतर सहयोग को मजबूत करेगा और विकास, शांति, स्थिरता एवं सुधार को लेकर हमारा साझा एजेंडा पूरा करेगा ।’’ ब्रिक्स में शामिल पांचों देश दुनिया के 3.6 अरब लोगों यानी करीब आधी आबादी की नुमाइंदगी करते हैं और उनका कुल जीडीपी 16.6 खरब अमेरिकी डॉलर है ।

इसे भी पढ़िए :  रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, 25 जुलाई को लेंगे शपथ
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse