दिल्ली: बांग्लादेश और चीन ने आज अपने संबंधों को एक रणनीतिक साझेदारी का रूप देते हुए 27 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें बुनियादी ढांचे से जुड़े ऋण एवं निवेश के करार शामिल हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
शी ने हसीना के साथ अपनी बातचीत के बाद कहा, ‘‘हम चीन-बांग्लादेश के संबंधों को व्यापक सहयोग की ज्यादा करीबी साझेदारी से सामरिक सहयोग की साझेदारी तक ले जाने और उच्च स्तरीय आदान प्रदान एवं रणनीतिक संवाद बढ़ाने पर सहमत हुए ताकि हमारे द्विपक्षीय संबंध और उंचे स्तर पर आगे बढ़ते रहें।’’ उन्होंने बांग्लादेश और चीन को ‘‘अच्छे पड़ोसी, अच्छे मित्र और अच्छे भागीदार’’ बताया।
शीन ने कहा, ‘‘चीन-बांग्लादेश के संबंध अब एक नये ऐतिहासिक शुरूआती पड़ाव पर हैं और एक आशाजनक भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन ऐसे दोस्तों एवं भागीदारों की तरह आगे बढ़ने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने को तैयार है जो एक दूसरे पर भरोसा करें और एक दूसरे का सहयोग करें तथा वह चीन-बांग्लादेश रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए तैयार है।’’ शीन और हसीना के दिपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों ने अलग अलग परियोजनाओं से जुड़े 27 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें 15 सहमति ज्ञापन और 12 ऋण एवं रूपरेखा समझौते शामिल हैं। हालांकि ऐसी खबरें थीं कि चीन बांग्लादेश के लिए 40 अरब डॉलर के ऋण की पेशकश कर सकता है, दोनों देशों ने ऋण की राशि का ब्यौरा नहीं दिया।