सिंहासन की बजाय मिली सलाखें: शशिकला आज बेंगलुरु में कर सकती हैं सरेंडर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

शशिकला की सजा के 12 कारण

शशिकला पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 570 पेज का है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट द्वारा छानबीन किए गए आयकर संबंधी दस्तावेजों की अलग से जांच नहीं की बल्कि सिर्फ बचाव पक्ष के आयकर रिटर्न के कागजातों पर गौर किया। हाईकोर्ट इस केस से जुड़े अहम सबूतों पर गौर करने में नाकाम रहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जयललिता, शशिकला और दो अन्य ने साजिश रची और आगे जयललिता ने पब्लिक सर्वेट होने के तहत आय से अधिक संपत्ति अर्जित की और शशिकला व अन्य दो को भी बांटी। जयललिता के अकाउंट से शशिकला के अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना ये साबित करता है कि इस मामले में चारों सामूहिक रूप से शामिल हैं। इस मामले में ये स्वीकार नहीं किया जा सकता कि जयललिता इस पूरे मामले से अंजान रहीं।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार आज पेश करेगी पहला बजट

देश और दुनिया की बड़ी खबरे देखिए – good morning cobrapost में, नीचे वीडियो पर क्लिक करें –

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse