आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने बंगलूरू की अदालत में सरेंडर के लिए सुप्रीम कोर्ट से मोहलत मांगी है। शशिकला की अर्जी पर बुधवार को ही उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। अगर आज कोर्ट ने शशिकला को मोहलत नहीं दी तो कयास लगाए जा रहे हैं कि शशिकला आज शाम बेंगलुरु में सरेंडर कर देंगी।
वहीं देर रात शशिकला गोल्डन रिसॉर्ट से अपने घर पोएस गार्डन लौट आईं। फैसला आने के बाद देर रात वह पहली बार जनता के सामने आईं। शशिकला ने भावुक संबोधन में कहा कि अगर वह जेल भी चली जाएं तो भी उनके विचार पार्टी के साथ ही रहेंगे। इससे पहले गर्वनर से मिलकर शशिकला कैंप के नेता और AIADMK विधायक दल के नेता पलनीसामी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पूरे दिन राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता रहा। दोनों गुट अपना-अपना दांव चलते रहे। मुख्यमंत्री बनने की कोशिश में लगी शशिकला को अब जेल जाना होगा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार साल की सज़ा सुनाई है। साथ ही दस करोड़ का जुर्माना भी है। अब वह अलगे दस साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। इसी के साथ तमिलनाडु की राजनीति में कुर्सी की लड़ाई खासी तेज़ और दिलचस्प हो गई है।
वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी नेता देर रात चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता की समाधि पर गए। पन्नीरसेल्वम खेमे में आईं जयललिता की भतीजी दीपा भी जयललिता की समाधि पर नज़र आईं।इसके बाद में पन्नीरसेल्वम के समर्थकों ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। पन्नीरसेल्वम ने विधायकों से अपील की है कि वह पार्टी के लिए एकता दिखाएं।
अगले स्लाइड में पढ़ें -कोर्ट ने किन तथ्यों के आधार पर शशिकला को सुनाई सज़ा