दिल्ली: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से संयुक्त राष्ट्र संघ से टकराव के मुड में आ गए हैं। ट्रंप ने इजराईल से कहा है कि जब तक वो शपथ ना ले लेते हैं तब तक वो मजबूत बना रहे।
ट्रंप ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि इसराइल के साथ ‘ऐसे अपमानजनक व्यवहार की इजाज़त नहीं’ दी जा सकती है। उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि पहले ईरान के साथ समझौता और अब संयुक्त राष्ट्र..!
We cannot continue to let Israel be treated with such total disdain and disrespect. They used to have a great friend in the U.S., but…….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 28, 2016
not anymore. The beginning of the end was the horrible Iran deal, and now this (U.N.)! Stay strong Israel, January 20th is fast approaching!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 28, 2016