टेस्ट क्रिकेट: कुबंले ने सबसे ज्यादा विकेट LBW से ली, तो सचिन सबसे ज्यादा LBW के शिकार हुए

0
टेस्ट क्रिकेट
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: क्रिकेट में आउट होने के कुल 10 तरीके हैं और हर बल्लेबाज मुख्यत: नौ तरीकों से हमेशा आउट होता है। एक अन्य तरीका है टाइम आउट, जिसका शिकार बहुत ही कम बल्लेबाज हुए हैं। आउट होने के तरीकों में पगबाधा होना आम बात है, लेकिन भारत के दो खिलाड़ी इसका शिकार करने और शिकर होने में टेस्ट क्रिकेट में अव्वल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए टीम इंडिया को ड्रम बजाते

टेस्ट में सबसे अधिक बार पगबाधा होने का रिकार्ड जहां दुनिया के सार्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में पगबाधा के जरिए सबसे अधिक विकेट अपने खाते में डाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुहा ने बीसीसीआई पर उठाए सवाल, धोनी द्रविड़ गावस्कर पर साधा निशाना

सचिन तेंदुलकर 63 बार पगबाधा आउट हुए हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड के ग्राहम गूच का नाम आता है. दोनों क्रमश: 55 और 50 बार टेस्ट क्रिकेट में पगबाधा आउट हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने तोड़ा इस महान गेंदबाज का रिकॉर्ड
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse