‘योगेश्वर दत्त को नहीं मिलेगा गोल्ड मेडल’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक खेलों का कांस्य पदक स्वर्ण पदक में नहीं बदलेगा, क्योंकि यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने मंगलवार(6 सितंबर) को स्पष्ट किया कि पुरूष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे तोग्रुल असगारोव कभी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव नहीं पाए गए।

वैश्विक संस्था ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ‘‘खबरों के विपरीत, 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तोग्रुल असगारोव ने कभी यूडब्ल्यूडब्ल्यू की डोपिंग रोधी नीति का उल्लंघन नहीं किया।’’

इसे भी पढ़िए :  देखिए वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद टीम इंडिया की पहली तस्वीर

इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि अजरबैजान के असगारोव को शक्तिवर्धक दवाओं के लिए पाजीटिव पाया गया है। लेकिन वैश्विक संस्था ने मंगलवार को कहा कि अजरबैजान के पहलवान ने कोई डोप अपराध नहीं किया है।

इसे भी पढ़िए :  28 के हुए विराट, डेशिंग स्पोर्टस पर्सन का मिला खिताब

इससे पहली पुरूष 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के रजत पदक विजेता रूस के बेसिक कुदुखोव को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था, जिसके बाद चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुदुखोव का पदक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर को मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  IPL: जानिए RCB से क्यो बाहर हुए क्रिस गेल

कुदुखोव की 2013 में दक्षिण रूस में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। योगेश्वर क्वार्टर फाइनल में कुदुखोव से हार गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक जीता था।