टेस्ट क्रिकेट: कुबंले ने सबसे ज्यादा विकेट LBW से ली, तो सचिन सबसे ज्यादा LBW के शिकार हुए

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

गूच के बाद इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान एलिस्टर कुक हैं. वह 47 बार पगबाधा आउट हुए हैं। सबसे ज्यादा पगबाधा आउट होने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनुस खान, कुक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जो अभी भी खेल रहे हैं। यूनुस इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। वह टेस्ट में अब तक कुल 43 बार पगबाधा आउट हुए हैं।
वहीं गेंदबाजों में पगबाधा के जरिए शिकार करने में कुंबले सबसे आगे हैं। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट लिए, जिनमें से 156 विकेट उन्होंने पगबाधा के जरिए लिए हैं. उनके बाद मुथैया मुरलीधन का नंबर आता है, जिन्होंने अपने रिकॉर्ड 800 विकेटों में से 150 विकेट पगबाधा से हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं जिन्होंने अपने कुल 708 विकटों में से 138 विकेट पगबाधा से लिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सहवाग ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा जो हर भारतीय को पसंद आएगा

हर खिलाड़ी पगबाधा का शिकार होता है, लेकिन विश्व क्रिकेट में ऐसा भी बल्लेबाज हुआ है, जो अपने करियर में कभी पगबाधा हुआ ही नहीं। वो हैं ऑस्ट्रेलिया के जोए डार्लिंग।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु टेस्ट में नाथन लॉयन का जलवा, तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse