कुंबले से विवाद पर बोले कोहली, 1 मिनट के वीडियो में देखें क्या कहा?

0
विराट कोहली

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में विराट बिग्रेड अपना पहला मैच खेलेगी। लेकिन अभी कुछ समय तक कोहली-कुंबले विवाद टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ेगा। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली इस मसले पर ज्यादा नहीं बोले। विराट कोहली ने कहा कि वे ड्रेसिंग रूम की पवित्रता को बनाए रखना चाहते है और वो कभी नहीं बोलेंगे कि अंदर क्या हुआ। ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है वह हम सभी के लिए बहुत ही पवित्र होता है। यह कुछ ऐसा होता है जो मैं सार्वजनिक परिदृश्य में विस्तार से नहीं बोल सकता।

कोहली ने कहा कि अनिल भाई ने अपने विचार रखे और हटने का फैसला लिया। हम सब उनके फैसले का सम्मान करते हैं। कोहली ने कहा कि हमने पिछले 3-4 सालों में एक संस्कृति बनाई है कि जो कुछ भी ड्रेसिंग रूम में हुआ, वो बाहर ना जाए। हमने इसे बनाए रखने की कोशिश की है। हमारे लिए ये सर्वोपरि है। अनिल भाई की राय का मैं सम्मान करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  हार से हताश ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा क्लासलेस बच्चा

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनके खिलाड़ियों ने कुंबले की बतौर खिलाड़ी उपलब्धियों का हमेशा सम्मान किया है। कप्तान ने बहुत ही सतर्कता से स्पष्ट किया कि वह कोच कुंबले की भूमिका के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, बतौर क्रिकेटर और उन्होंने जो इतने वर्षों तक खेलकर देश के लिए उपलब्धि हासिल की है, मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं। उनसे सम्मान वापस नहीं लिया जा सकता। हम सभी उनका पूरा सम्मान करते हैं। जब उनसे कुंबले के कोचिंग के दौरान दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा, जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए सबसे अहम ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता को बरकरार रखना है और जो कुछ भी चेंजिंग रूम में होता है, वो हम सभी के लिए काफी निजी और अहम होता है।

गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले दिनों ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था। हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है। उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए अपने बाकी कोचिंग स्टाफ को बरकरार रखा है, एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की कर रहें हैं। भारत वेस्टइंडीज में पांच वनडे और एक ट्वेंटी20 मैच खेलेगा।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक में टिकट घोटाला, एक गिरफ़्तार