ढाका में पुलिस के छापेमारी में पकड़े जाने के डर से महिला उग्रवादी और उसके साथी ने खुद को उड़ाया

0
ढ़ाका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जब आज आतंक निरोधक टीम छापा मारने गई तो को महिला ने एक लड़के साथ खुद को उड़ा लिया। पुलिस की यह विशिष्ट आतंकवाद निरोधक इकाई ने शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत पर छापा मारा। बिल्डिंग में मौजूद महिला आतंकवादी और उसके एक साथी ने पकड़े जाने के डर से खुद को बम से उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि इस इमारत में भारी हथियारों से लैस उस इस्लामी समूह से जुड़े उग्रवादी छिपे थे जिस पर कैफे पर हमला करने का आरोप है। पुलिस ने राजधानी के अशकोना इलाके की इमारत पर छापा मारा था। गृह मंत्री असदुज्ज़मां खान कमाल ने मीडिया को बताया कि एक महिला और एक किशोर ने खुद को उड़ा लिया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने किया नाक में दम: पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, नेताओं को दी नसीहत, विपक्ष को देंगे जवाब

आतंकवाद निरोधक इकाई के वरिष्ठ अधिकारी सोनवर हुसैन ने मीडिया से कहा कि बुर्के में एक महिला एक बच्चे के साथ बाहर आई और अपनी कमर में बने विस्फोटक से विस्फोट कर लिया। इमारत पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद पुलिस जैसे ही इमारत की ओर बढ़ी और उन्होंने गोली चलाई फिर एक अन्य धमाके की आवाज सुनाई दी। यह आवाज उस विस्फोट की थी जिसे इमारत में छिपे एक किशोर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इससे पहले, दो महिला और दो बच्चे इमारत से बाहर आए थे और कानून प्रवर्तकों के सामने आत्म समर्पण कर दिया था। जब महिला ने खुद को उड़ाया तब एक नाबालिग लड़की को छर्रे लग गए और वह जख्मी हो गई जिसे अस्पताल ले जाया गया।ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस (डीएमपी) के आतंकवाद निरोधक इकाई ने राजधानी के अशकोना इलाके में तड़के इमारत को घेर लिया, इमारत में रहने वाले लेागों को निकालने के बाद उग्रवादियों से बाहर आकर सरेंडर करने को कहा। पुलिस ने इमारत में घुसने की कोशिश नहीं की क्योंकि पुलिस को शक था कि उग्रवादियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक है। एक अधिकारी ने बताया, हमने अभियान को खत्म कर दिया क्योंकि एक महिला सहित दो आतंकवादी मारे गए और दो अन्य महिलाओं ने दो नाबालिग बच्चों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  फिल्मी जेम्स बॉन्ड की मौत, कैंसर से लड़ रहे थे जंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse