तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं ब्रिटेन की PM थेरेसा मे, आज करेंगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे रविवार(6 नवंबर) की रात अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंची, जिसका उद्देश्य व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करना है।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी ने किया पीएम पर वार, कहा- विदेशी दाढ़ीवाले को इतना प्यार करते हैं तो भारत के दाढ़ीवालों से नफरत क्यों ?

ब्रिटेन की कमान संभालने के बाद थेरेसा का यूरोप के बाहर और भारत में यह पहला दौरा है। थेरेसा आज(7 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और दिल्ली में उनका औपचारिक स्वागत भी किया जाएगा।

लंदन से रवाना होने से पहले टेरेसा ने भारत को ब्रिटेन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और करीबी मित्र करार दिया और दुनिया की अग्रणी महाशक्ति बताया। उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ चीजों को प्रोत्साहित करेंगे, यह संदेश देंगे कि हम कारोबार के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत दौरे से पहले ब्रिटेन की PM ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात

थेरेसा मे के साथ ब्रिटेन के वरिष्ठ मंत्री और उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। वह मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगी, जहां वह कुछ औद्योगिक आयोजनों में शिरकत करेंगी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से भी मुलाकात करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने किया भारत का समर्थन