लश्कर-ए-तैयबा की छात्र इकाई हुआ आतंकी संगठन घोषित, अमेरिका ने लगाई मुहर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक जॉन ई स्मिथ ने कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा के ये दोनों नेता आतंकी समूह की गतिविधियों को मदद करने के लिए धन की उगाही करते हैं और धन को आगे पहुंचाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज की कार्यवाही का मकसद सिर्फ उनकी गतिविधियों को उजागर करना नहीं, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा के वित्तीय नेटवर्क और क्षमता को बाधित करना है।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सुनिश्चित करे कि आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह ना मिले: अमेरिका

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि सरवर पिछले 10 सालों से लाहौर में लश्कर का वरिष्ठ अधिकारी बना हुआ है और उसने समूह में कई भूमिकाएं निभाई हैं। फिलहाल वह लाहौर में लश्कर का अमीर है। वह इस पद पर जनवरी, 2015 से आसीन है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में मारे गए 14 आतंकवादी, 7 आतंकी के पास पाकिस्तानी नागरिकता

लाहौर में लश्कर में अमीर के तौर पर सरवर लश्कर के धन संग्रह कार्यक्रमों में सीधे तौर पर शामिल रहा है और लश्कर की तरफ से धन एकत्र करने एवं धन आगे तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान में औपचारिक वित्तीय व्यवस्था का इस्तेमाल करता है। मिसाल के तौर पर, 2009 में चंदा एकत्र करने के लिए वह व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ लश्कर के परिसरों तक पहुंचा था. दूसरी तरफ, महमूद कराची में लश्कर-ए-तैयबा का वरिष्ठ सदस्य बना हुआ है। वह 2007 से इस समूह के साथ जुड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  2006 हथियार जखीर मामले में लश्करे तैयबा षड्यंत्रकर्ता अबु जंदल सहित 12 दोषी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse