कश्मीर में बजा पाकिस्तान का राष्ट्रगान, खिलाड़ियों ने पाक की जर्सी पहनकर खेला मैच, देखें वीडियो

0

कश्मीरी क्रिकेट क्लब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई है और पाकिस्तान का ही राष्ट्रगान गा रहे हैं।

दरअसल ये मैच 2 अप्रैल को मध्य कश्मीर स्थित गंदेरबाल डिस्ट्रिक्ट के वायिल ग्राउंड पर खेला गया था। आपको बता दें कि उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी देश की सबसी लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी के उद्घाटन के लिए राज्य में मौजूद थे। जिसके विरोध में अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वाहन किया था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय पायलट्स को परेशान कर रहे है पाक हैकर्स, जबरदस्ती सुना रहे है पाकिस्तानी गाने

आपको बता दें कि बाबा दरया उद दिन टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी थी, वहीं विपक्षी टीम के खिलाड़ी सफेद जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरे थे। बाबा दरया उद दिन कश्मीर के प्रसिद्ध संत रहे हैं और उनकी दरगाह गंदेरबाल जिले में स्थित है। इस वीडियो में मैच शुरू होने से पहले कमेंटेटर सम्मान स्वरूप पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाने के लिए कहते हुए सुनाई दे रहा है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह मैच जिस प्ले ग्राउंड पर खेला गया वह पुलिस स्टेशन के बिलकुल पास स्थित है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा ने अलगाववादियों को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत का दिया न्योता

इस मैच से पहले वहां पर मौजूद कमेंटेटर्स ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले बाबा दरया टीम के खिलाड़ी सम्मान के तौर पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम की सभा में महिला का जबरदस्त हंगामा, मोदी के खिलाफ नारेबाजी

इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में, दो उभरते कश्मीरी संगीतकारों द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ गाए गए पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान का एक मधुर संस्करण घाटी में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

नीचे देखिए वीडियो