RSS करवाएगी साइंस का पेपर, 2,000 स्कूलों के 1.4 लाख छात्र लेगें हिस्सा

0
RSS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

RSS (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) की शाखा ‘विजन भारती’ द्वारा देशभर के स्कूलों में एक प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 20 नवंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 2 हजार सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 1.4 लाख छात्र भाग लेने वाले हैं। वे सभी छात्र 6 से 11वीं क्लास के होंगे। सभी ‘विज्ञान में भारत का योगदान’ और ‘राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की जीवनी’ से संबंधित विषयों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए RSS की तरफ से पढ़ने को दी गईं किताबों में ‘ऋग वेद के हिसाब से खगोल विज्ञान और तत्वमीमांसा की परिभाषा बताइए’, ‘वैदिक काल में परमाणु का वर्णन कीजिए’ ‘सुश्रुत सर्जरी के जनक थे। उन्होंने 300 से ज्यादा तरीके से सर्जरी के तरीके बताए’ प्रकार की बातें हैं। परीक्षा में कुछ ऐसे ही सवाल आएंगे। ये बातें उस स्टडी मैटेरियल में लिखी हैं जो विज्ञान भारती द्वारा उन सभी स्कूलों में बांट दिया गया है जो परीक्षा में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार पर भड़की जुबानी जंग, कुमार विश्वास ने जीजू-रिजिजू बोलकर, कांग्रेस-बीजेपी को लिया आड़े हाथ

RSS की इस परीक्षा में हिस्सा लेने वालों में डीपीएस, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जैसे बड़े और नामी स्कूल भी शामिल हैं। सभी स्कूलों के टीचर्स को परीक्षा के लिए दिया गया सलेब्स काफी पसंद भी आ रहा है। स्कूलों के प्रिंसिपल्स का मानना है कि पढ़ने के लिए दी गई सामग्री बहुत अच्छी है और उससे बच्चों को विज्ञान में भारत के योगदान के बारे में पता लगेगा और साथ ही विज्ञान के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। RSS की शाखा विजन भारती के सचिव ए जयकुमार, ने कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विज्ञान में भारत के योगदान के बारे में बताना और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से इस पेपर के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं की गई है।
अगले पेज पर पढ़िए- परीक्षा में सफल हुए छात्रों/छात्राओं को क्या मिलेगा

इसे भी पढ़िए :  लापता एएन-32 विमान के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं :पर्रिकर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse