केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद आज उच्च स्तरीय बैठक की। राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘मैं अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मौत से दुखी हूं और इसकी निंदा करने वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करना चाहता हूं।’बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात, अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया गया और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के उपायों पर चर्चा हुई।