गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस के हत्थे चढ़े भातू गैंग के तीन शातिर अपराधी

0
up police
गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस के हत्थे चढ़े भातू गैंग के तीन शातिर अपराधी

गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर के नेतृत्व में इंदिरापुरम पुलिस ने 150 से भी ज्यादा लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय भातू गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। भातू गैंग के तीन शातिर अपराधियों के पास से 1लाख 80हजार रुपए, एक सोनी का कैमरा, लैपटॉप, कई मोबाईल फोन , एक जाईलो कार, 3 हाईस्पीड मोटर साईकिलें, एक तमंचा और दो चाकू समेत अवैध असलाह बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी का नाम मोहन सिंह भातू है जो ग्राम महमदपुर मेरठ का रहने वाला है। वही दूसरा अपराधी बादल भातू है जो महमदपुर मेरठ से है और तीसरा अपराधी प्रमोद भातू कल्याणपुर कानपुर का रहने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता बीमार, राज्य में उप-मुख्यमंत्री की मांग तेज, कौन बनेगा तमिलनाडु का डिप्टी सीएम?

गाजियाबाद पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस की सक्रियता से उस समय पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली जब सोमवार की रात ईडीएम मॉल कौशाम्बी के सामने से इन तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि ये तीनों चोर शातिर किस्म के अपराधी है और फिलहाल पुलिस आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अपराधी इन मोबाइल्स को आखिर कहां बेचते थे। साथ ही पुलिस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है।

इसे भी पढ़िए :  जेकेएलएफ के प्रमुख नेता यासीन मलिक गिरफ्तार