315 बोर के तमंचे के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

0

गाजियाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सिहानी गेट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीपीएस कट के पास व शिवम हौमियोपैथिक फार्मेसी के दुकान के सामने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को रात में गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के आरोप में अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नीरज शर्मा के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस और अन्य दो अभियुक्त शाहरूफ व दीपक के पास से एक-एक चाकू तथा एक मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि ये तीनों बदमाश पहले भी विभिन्न अपराधों में जेल जा चुके है।

इसे भी पढ़िए :  'लव जिहाद' के आरोप में जाकिर नाईक का पीआरओ गिरफ्तार