नई दिल्ली : आपको शायद यकीन न हो लेकिन एयरपोर्ट पर 3 लोगों को हजारों विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है जिसे तीनों ने रेक्टम (गुदा) में छिपाकर रखा था। बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर तीन लोगों को 3.9 लाख यूरो के साथ पकड़ा गया। इसकी भारतीय रुपये में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। खुफिया राजस्व निदेशालय (DRI) के सूत्रों के मुताबिक इन मुद्राओं को तीनों ने प्लास्टिक में लपेटकर अपने शरीर के भीतर डाल रखा था।
तीनों दुबई से आईजीआई पर भोर में करीब 4.30 बजे उतरे। DRI के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘जांच के दौरान उनकी पगड़ियों से कुछ करंसी नोट मिले, लेकिन ज्यादातर नोट उनकी गुदाओं में पाए गए जो प्लास्टिक में लपेटे हुए थे।’ अधिकारी ने बताया कि आईजीआई पर यह अपनी तरह की सबसे बड़ी बरामदगी है।
तीनों इंडिगो की डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ने वाले थे। DRI अफसरों ने बताया कि उन्हें इन तीनों लोगों के बारे में सूचना मिली थी। जैसे ही तीनों चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास लेने के लिए पहुंचे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद करंसी को जब्त कर लिया गया। तीनों ने बताया कि वह इन पैसों से विदेश में बिजनस शुरू करना चाहते थे।
अधिकारी ने बताया कि तीनों इतनी बड़ी रकम के स्रोत का पुख्ता साक्ष्य नहीं दे पाए। अधिकारियों को शक है कि ये किसी बड़े रैकिट का हिस्सा हैं। उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर किसी शख्स के शरीर से करंसी की बरामदगी का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला है।