नोटबंदी के 50 दिन, ये आकड़े आपको चौका देंगे

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आयकर विभाग ने 9 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 3300 करोड़ रुपये जब्त किए। यह सिर्फ पुराने नोटों के रुप में नहीं बल्कि नए नोटों के रुप में 92 करोड़ रुपये बरामद हुए। अब सरकार पर यह सवाल उठता है कि जिसेक पास नए नोटों के रुप में इतनी करेंसी बरामद हो रहे है, वो कहा से आ रहे है। इतना ही नहीं इस

इसे भी पढ़िए :  'आजतक' ने प्रोमो चलाकर मचाया हड़कंप, पीएम ने इंटरव्यू तो दिया मगर कैमरे पर नहीं, पढ़ें पूरी खबर

जहां एक तरफ कालेधन का भाड़ा फोड़ हो रहा है वहीं नोटबंदी के चलते जुर्म की संख्या भी घट गई है। 9 से 29 दिसंबर के बीच 469 नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने आप को समर्पण कर दिया। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों में भी काफी कमी देखने को मिली।

इसे भी पढ़िए :  'बोल्ड बयान' देकर विपक्ष के निशाने पे आ गये मनोहर पर्रिकर

जहां एकतरफ नोटबंदी के फायदे हुए है, वहीं दूसरी और इसके काफी नुकसान भी हुए है। जिसका सबसे ज्यादा हरजाना आम जनता को झेलना पड़ा। किसी ने अपने घर का व्यक्ति खोया तो कोई अपना शादी का कार्ड लेकर बैंको की लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करने के लिए मजबूर रहा। अब देखना यह होगा कि 50 दिन की अवधि के आज खत्म होने के बाद सरकार पर इसका क्या असर होगा। वो अब जनता को क्या जवाब देंगे।

इसे भी पढ़िए :  NIA की छापेमारी में अलगावादियों के हवाला कारोबारियों से संबंधों के मिले सबूत, करोड़ों का कैश भी बरामद

 

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse