LG फिलहाल मंत्रीमंडल की सलाह और मदद से काम करें। करीब 400 फाइलों की जांच के लिए बनाई गई शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर भी रोक लगाई जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई 18 जनवरी को करेंगे. सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। दिल्ली सरकार ने याचिका में उपराज्यपाल नजीब जंग को राष्ट्रीय राजधानी का प्रशासनिक प्रमुख घोषित करने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
केजरीवाल ने जुलाई में एक विडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से जलते हैं और वह नजीब जंग के सहारे दिल्ली सरकार के कामकाज में दखलअंदाजी करते हैं। एक बार उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे मरवा भी सकते हैं। हाल ही में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग ने उप-राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा मोदी को बेच दी है। लेकिन नजीब जंग को मालूम होना चाहिए कि मोदी कभी भी एक मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे।































































