नोटबंदी: 50 दिन बोलकर मोदी ने दिए सिर्फ़ 40 दिन ? लाइन तो लगेगी ही

0
50 दिन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: नोटबंदी के लिए मोदी ने 50 दिन बोलकर देशवासियों को सिर्फ़ 40 दिन का समय दिया। जरा गौर कीजिएगा। 8 नवंबर को मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। कहा गया था 31 दिसंबर तक लोग नोट बदल सकेंगे या पुराने नोट बैंक में जमा करा सकेंगे। 8 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक कुल 53 दिन होते हैं। लेकिन इन 53 दिनों में बैंक सिर्फ़ 40 दिन ही खुले रहें। नोटबंदी के ठीक बाद आने वाले शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहे। लेकिन उसके अगले दिन गुरूनानक जयंती और बाकी सभी छुट्टियों पर बैंक बंद रहें। नवंबर में चौथे शनिवार, दो रविवार और गुरूनानक जयंती मिलाकर कुल चार छुट्टियां रहीं। दिसंबर में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर छ छुट्टियां रहीं। इसके अलावा 12 दिसंबर 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी बैंक की छुट्टियां हैं। इस तरह से सिर्फ़ दिसंबर महीने में कुल नौं छुट्टियां रहीं। इस तरह से दोनों महीनों को मिलाकर बैंक कुल तेरह दिन बंद रहें। कैल्कुलेट करें तो लोगों को अपने नोट बदलने या पुराने नोटों को जमा कराने के लिए सिर्फ़ 40 दिन मिले। कई राज्यों में राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अलग से छुट्टियां भी रहीं।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में हुआ गोलमाल! पढ़िए- कैसे जीतकर भी हार गई कांग्रेस और हारकर भी जीत गई बीजेपी?

अगले पेज पर देखिए- वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse