अधिकारियों ने कहा कि पार्टी के करीब 27 करोड़ रूपये के चंदा रिकार्ड में कथित तौर पर विसंगति है और साथ ही कहा है कि पार्टी के कोषाध्यक्ष ने कर अधिकारियों के साथ अपने संवाद में इन रिकार्डों में ‘कुछ भूलों’ के बारे में माना है।
उन्होंने कहा है कि आयकर रिपोर्ट में सुझाया गया है कि उल्लंघन कर कानूनों के प्रतिकूल है जो कि आयकर कानून 1961 के तहत राजनीतिक चंदों पर निर्देश देता है। दरअसल, पार्टियां अपने चार्टर्ड अकाउंटेंटों के साथ मशविरे से ऑडिट रिपोर्ट तैयार करती हैं और कानून के मुताबिक आयकर विभाग को उसकी एक प्रति देती हैं।
आगे पढ़ें, केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला