नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व डायरेक्टर जोगिंदर सिंह का शुक्रवार(3 फरवरी) को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर जोगिंदर सिंह ने बोफोर्स तोप सौदा, चंद्रा स्वामी, सेंट किट्स घोटाला और रक्षा सौदे में घोटाले की जांच की थी। सिंह सिर्फ 11 महीने सीबीआई डायरेक्टर रहे।
सिंह कर्नाटक कैडर से 1961 बैच के आईपीएस थे। तब के प्रधानमंत्री एचडी. देवगौड़ा ने उन्हें सीबीआई डायरेक्टर बनाया था। बिहार के चर्चित चारा घोटाले की जांच भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी। इस मामले में लालू यादव को दोषी ठहराया गया था।
इसके अलावा वो आईटीबीपी, सीआईएसएफ, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल के पद पर भी रह चुके हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय में विशेष सचिव भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने कुछ किताबें भी लिखीं हैं।