नई दिल्ली। हमेशा विवादों में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले बढ़ सकती है। दरअसल, आयकर विभाग ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीतिक चंदे को लेकर जो ऑडिट रिपोर्ट पेश की है उसमें करीब 27 करोड़ रुपये के बारे में गलत जानकारी दी गई है।
चुनाव आयोग को सौंपी गई एक रिपोर्ट में पिछले एक साल से अधिक समय से पार्टी की चंदा सूची की जांच कर रहे विभाग ने कहा है कि 2013-14 और 2014-15 के दौरान आप के चंदा रिकार्ड में ‘तथ्यात्मक विसंगतियां’ हैं और विभिन्न चंदादाताओं से प्राप्त वास्तविक चंदे से मेल नहीं खाता।
अधिकारियों ने कहा है कि यह आप को आयकर कानून के तहत मिली कर छूट को रद्द करने का आधार हो सकता है और इसके आधार पर पार्टी की मान्यता रद्द करने का कड़ा कदम भी उठाया जा सकता है, लेकिन ऐसे सभी फैसले पूरी तरह से चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें