आरुषि हत्याकांड: बीमार मां को देखने के लिए नूपुर तलवार को 3 हफ्ते का परोल मिला

0
आरुषि

नई दिल्ली। अपनी बेटी आरुषि तलवार की हत्या के मामले में सजा काट रही नूपुर तलवार को बीमार मां को देखने के लिए कोर्ट ने तीन हफ्ते के पेरोल पर जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  कैशलेस ट्रांजेक्शन पर सवाल: पेटीएम करने वाले सावधान,पूरा अकाउंट हो सकता है खाली! पढ़िए-कैसे बचें ?

यूपी की अदालत ने राजेश तलवार और नूपुर तलवार को अपनी 14-वर्षीय बेटी आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  नवजोत कौर ने सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा, 'हम दो जिस्म, एक जान हैं'

पेशे से डेंटिस्ट राजेश और नूपुर ने अपनी सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत में अर्जी दे रखी है। दोनों का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। देश के सबसे चर्चित हत्याकांडों में से एक आरुषि केस पर पिछले साल ‘तलवार’ नाम से एक फिल्म भी बनी थी।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: माल्या के बाद...देश के दूसरे सबसे बड़े भगोड़े पर कोबरापोस्ट और टाइम्स नाउ का बड़ा खुलासा