7. 1992 से 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रह। इस दौरान वाजपेयी सरकार ने पोखरण में दूसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट भी किए और भारत परमाणु हथियार बनाने वाले देशों में शामिल हो गया। कलाम ने विजन 2020 दिया। इसके तहत कलाम ने भारत को विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की के जरिए 2020 तक अत्याधुनिक करने की खास सोच दी गई। कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे।
इसे भी पढ़िए : 'गुरमेहर ने राजनीतिक बयानबाजी देने के लिए पिता की शहादत का किया इस्तेमाल'- बीजेपी नेता