प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन के दौरे के बाद 5 सितंबर से 7 सितंबर तक म्यांमार की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव, आंग सान सू की, वरिष्ठ मंत्रियों-अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
I will visit Myanmar for a bilateral visit from 5th to 7th September with an aim to further boost cooperation. https://t.co/p2AasHxox4
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश रवाना होने से पहले ट्विटर और फेसबुक पर म्यांमार दौरे को लेकर अपनी भावनाएं स्पष्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा कि, इस दौरे में दोनों देश आपसी संबंधों के विकास की समीक्षा करेंगे तथा सामाजिक-आर्थिक संबंधों के साथ उन नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे, जिनमें दोनों देश साथ काम कर सके। उन्होंने लिखा कि भारत सुरक्षा और आतंकवाद, व्यापार और निवेश, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा व संस्कृति के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने को इच्छुक है।
India wants to deepen cooperation with Myanmar in areas such as trade, investment, counter-terrorism, skill development, energy & culture.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2017
उन्होंने लिखा कि मैं मशहूर बागान शहर का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं, जहां भारतीय पुरातत्व सर्वे ने आनंद मंदिर की मरम्मत के लिए सरहानीय काम किया है, वो पिछले साल म्यांमार में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए पगोडा और भित्ति चित्रों पर भी काम करेंगे। उन्होंने लिखा कि मैं यहां भारत और म्यांमार की साझा विरासत का प्रतीक विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने की आशा करता हूं।
मोदी म्यांमार में भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत-म्यांमार संबंधों में एक नया अध्याय खोलेगी और हमारी सरकारों, हमारे व्यापारिक समुदायों और लोगों के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप बनाने में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की समाप्ति यांगून में होगी।