मोदी बाबू जानते हैं नोटबंदी पटरी से उतर चुका है, अब भाषण देने के अलावा कोई समाधान नहीं है : ममता

0
मोदी

शनिवार को पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर है। गुजरात में पीएम के भाषण के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मोदी बाबू को पता है कि नोटबंदी पटरी से उतर चुका है। अब उनके पास भाषण देने के अलावा कोई समाधान नहीं है।’

आपको बता दे, इससे पहले मोदी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में रैली की थी। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा था कि 8 तारीख से पहले बड़े नोटों की ही गिनती होती थी छोटे नोट की तरफ कोई देखता नहीं था लेकिन अब वक्त बदल गया है और अब बड़े नोट को कोई लेना नहीं चाहता। मोदी ने कहा कि छोटे नोटों की कीमत बढ़ाने के लिए उन्होंने नोटबंदी का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़िए :  अब वेबकास्ट के जरिए किसानों से बात करेंगे PM मोदी