पीएम मोदी और अमित शाह पर हमले के फिराक में माओवादी, चुनाव रैलियों को कर सकते हैं टारगेट

0
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गणतंत्र दिवस और आगामी चुनावों के दौरान माओवादी बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो सीपीआई (माओवादी) के फ्रंट संगठनों ने अपने नेतृत्व से मांग की है कि पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों को टारगेट किया जाए। ये नेता पांच विधानसभा राज्यों में चुनाव के दौरान प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेसियों ने इस बात की जानकारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को दी है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के बड़े नेता नारायण राणे जल्द बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

आजतक की ख़बर के मुताबिक माओवादी कैडर चाहता है कि इन्हें पंजाब या यूपी में निशाना बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक निचले स्तर के माओवादियों ने पूर्वी यूपी में धमाके करवाने का भी सुझाव रखा है। इसके लिए बाहरी राज्यों से नक्सलियों की मदद ली जा सकती है। सीपीआई (माओवादी) की आंध्र प्रदेश कमेटी ने इस सिलसिले में एक नोट भी तैयार किया है जिसमें प्रधानमंत्री और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को माओवादियों की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। नोट में नायडू और उनके बेटे पर हमले की धमकी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-शिंजो आबे की हाईस्पीड दोस्ती, आज रखी जाएगी देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse