इन चीजों के बढ़े दाम
वहीं बजट में किए गए प्रस्तावों के बाद चांदी के सिक्के, सिगरेट, तंबाकू, बीड़ी, पान मसाला, वॉटर फिल्टर के पार्ट्स, काजू और पार्सल के जरिए मंगाए जाने वाले इंपोर्टेड गुड्स की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा।
अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी परिषद ने व्यापक बहस और विचार-विमर्श के बाद सहमति पर आधारित लगभग सभी मुद्दों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दे दिया है। सरकार ने अपनी ओर से जीएसटी परिषद के गठन सहित संविधान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों को तुरंत प्रभाव से लागू किया है। जीएसटी परिषद ने जीएसटी कर ढांचे की व्यापक रूपरेखा, समझौता योजना के लिए न्यूनतम छूट और मानदंड, जीएसटी लागू करने के कारण राज्यों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति का विवरण, नमूना जीएसटी कानून के मसौदे का परीक्षण, एकीकृत जीएसटी कानून और प्रतिपूर्ति कानून तथा जीएसटी के प्रशासनिक तंत्र सहित जीएसटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए 9 बैठकों का आयोजन किया।































































