देश में जीएसटी लागू होने के बाद पहले महीने में टैक्स भुगतान के रूप में सरकार के खजाने में 92,283 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। यह रकम लक्ष्य से कहीं अधिक है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी के तहत कुल रजिस्टर्ड 59।57 लाख टैक्सपेयर्स में से अभी तक 64।4 प्रतिशत से टैक्स प्राप्त हुआ है। सभी टैक्स को जोड़ने के बाद यह आंकड़ा ऊपर जाने की उम्मीद है।