फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की टीम को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी तारीफ मिली है। ईरानी ने ट्वीट किया, “अश्विनी अय्यर को बधाई। पूरी टीम, खासकर राजकुमार राव और बिट्टी के माता-पिता का उम्दा काम। बेहतरीन संवाद। हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज हुई थी।
+1 congrats @Ashwinyiyer , brilliant work by entire team esp @RajkummarRao and Bitti’s parents. Dialogues were a class apart 🙏 https://t.co/PHsAEyRz9h
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 29, 2017