इंदौर में आज विपक्ष पार्टियां संयुक्त सम्मेलन के जरिए बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगी। हाल ही में करीब 16 विपक्ष पार्टियों ने दिल्ली में ‘साझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन किया था। इंदौर में होने वाले इस सम्मेलन में शरद यादव, आनंद शर्मा (कांग्रेस), सीताराम येचुरी (सीपीएम), तारिक अनवर (एनसीपी), धर्मेंद्र यादव (समाजवादी पार्टी), मनोज झा (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई) और प्रकाश अंबेडकर (आरपीआई-पी) समेत कई नेता शामिल हो सकते हैं। बता दें कि शरद यादव ने हाल में विपक्षी पार्टियों की ‘राष्ट्रीय समिति’ बनाई है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस ‘भारत की साझी संस्कृति बचाओ’ सम्मेलन का मकसद भारत की बहुलतावादी संस्कृति की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिसे बीजेपी-आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति से खतरा है।