बिहार के टॉपर पर फिर उठे सवाल, शिक्षा मंत्री ने किया बचाव

0
बिहार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समस्तीपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की पिछले साल की आर्ट्स टॉपर रही रूबी राय की ही तरह इस साल का आर्ट्स टॉपर गणेश भी सवालों के घेरे में है। उसकी मेधा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिस स्कूल में उसने पढ़ाई की, वह भी सवालों के घेरे में है। वह रिजल्ट निकलने के बाद तक गायब रहा। गुरुवार को वह कैमरे के सामने आया है।

पिछले साल की आर्ट्स टॉपर रही रूबी राय ने कैमरे के सामने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस बताया था। तब जांच के दौरान इंटर परीक्षा में होने वाले घोटाले की पोल खुल गई थी। उस घोटाले को लेकर बदनाम बिहार बोर्ड का इस साल का आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार भी सवालों के घेरे में आ गया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी का युवाओं के लिए खास तोहफा, फ्री सिम के साथ मिलेगा मुफ्त टॉकटाइम और भी बहुत कुछ

इस साल का इंटर आर्ट्स का टॉपर गणेश कुमार बहुत ढूंढने के बाद गुरुवार की सुबह मिला। दो दिनों तक उसका कोई भी पता-ठिकाना नहीं मिल रहा था। उसने जिस रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकहबीब, (ताजपुर) समस्तीपुर से पढ़ाई की और फॉर्म भरा, वह विद्यालय बिल्कुल साधनविहीन है। ऐसे स्कूल से स्टेट टॉपर निकलने की बात संदेह पैदा करती है।जिस स्कूल से गणेश कुमार ने टॉप किया है, उसमें एक भी प्रशिक्षित शिक्षक नहीं है। स्कूल में मात्र छह क्लास रूम हैं। इनमें न तो दरवाजा है और न ही खिड़की। ना ही दीवार पर प्लास्टर है और न ही फर्श बना है। प्रयोगशाला भी नाम के लिए है। लाइब्रेरी में नाममात्र की किताबें हैं। भवन की पक्की छत भी नहीं है। ना ही स्कूल में बिजली है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 4 भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

संदेहास्पद बात यह भी है कि इस स्कूल में म्यूजिक का कोई सामान उपलब्ध नहीं है। लेकिन, टॉपर गणेश ने म्यूजिक विषय से परीक्षा और दी और उसे प्रेक्टिकल में 70 में 65 अंक भी मिले। वहीं म्यूजिक के 30 अंक की थ्योरी में उसे 18 अंक मिले हैं। हिंदी में 100 में 92 अंक मिले।
अगले पेज पर पढ़िए- बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया टॉपर का बचाव

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी भगदड़ : आयोजकों पर दर्ज हुई FIR
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse