मूसलाधार बारिश से मुंबई का बुरा हाल है। मंगलवार को तेज बारिश के बाद सड़कों पर कमर तक पानी भर गया। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। लोकल ट्रेन सर्विस और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। हालांकि पानी घटने के साथ ही देर रात सेन्ट्रल और वेस्टर्न लाइन पर लोकल सेवा बहाल हो गई। वेस्टर्न लाइन पर चर्चगेट से विरार के लिए रात करीब 12 बजे पहली लोकल ट्रेन चली। तेज बारिश की वजह से मंगलवार रात को विक्रोली में 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पानी उतर रहा है लेकिन मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।वही आज स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि शेयर बाजार खुले रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।